देहरादून, जून 30 -- देहरादून में बंगालीकोठी चौक से दून यूनिवर्सिटी तक जाने वाली सड़क बीते तीन वर्षों से बदहाल है। टूटी-फूटी सड़क पर हर दिन सैकड़ों लोग जोखिम उठाकर सफर करते हैं। कभी वाहन पलटते हैं, कभी बच्चे और बुजुर्ग गिरकर घायल होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार खुदाई और अधूरी मरम्मत से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। प्रशासन आंख मूंदे बैठा है, मानो आम जनता की तकलीफ कोई मायने नहीं रखती। वीआईपी दौरों पर रातोंरात सड़कें बन जाती हैं, पर आमजन की रोज की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं। देहरादून में 'बोले देहरादून' अभियान के तहत 'हिन्दुस्तान' ने जब दून विवि रोड से सटे इलाकों के लोगों से बात की तो हर व्यक्ति की जुबान पर एक दर्द था-'सड़क कब बनेगी?' पिछले तीन-चार साल से यह सड़क बदहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे किनारे और हर बार खुदाई के बा...