देवरिया, मार्च 5 -- देवरिया। सिंधी मिल कॉलोनी में नाली व सड़क की समस्या का दंश आज भी मोहल्ले वासी झेल रहे हैं। दो-दो स्थाई ट्रांसफार्मर होने के बाद भी मोहल्ले में मोबाइल ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति होती है। खुले में रखे स्थायी ट्रांसफार्मर दुघर्टना को दावत दे रहे हैं। विद्युत खम्भों पर तार उलझे हैं। कॉलोनी में कई जगह बिजली के तार काफी नीचे तक लटके हैं। कॉलोने के परमानन्द के घर के सामने लगा बिजली पोल हवा में लटका है। इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई लेकिन समाधान आज तक नहीं हो सका है। मोहल्ले के छोटू भारती का कहना है कि बच्चे सड़क पर ही खेलते हैं ऐसे में डर बना रहता है कि खम्भा कभी भी गिर सकता है। कैप्टन जितेन्द्र सिंह के घर के पास खुले में दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। यहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। शार्टसर्किट होने पर ट्रांसफार्मर से चिंग...