देवरिया, मार्च 18 -- देवरिया। मूड़ाडीह मोहल्ले के लोगों को उम्मीद थी कि नगर पालिका में शामिल होने के बाद उन्हें शहरी सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन तीन साल बाद भी उनकी उम्मीद पूरी होती नहीं दिख रही है। मोहल्ले में मुख्य मार्ग से लेकर अंदर की सड़कें मरम्मत की बाट जोह रही हैं। कुछ सड़क पूरी तरह से जर्जर हैं तो कुछ की इंटरलाकिंग उखड़ी है। कई सड़कें आज भी कच्ची ही हैं। इन पर बारिश तो दूर सामान्य दिनों में भी आना-जाना मुश्किल है। मोहल्ले में प्रह्लाद के घर से मोती सिंह के घर तक की सड़क की इंटरलाकिंग उखड़ गयी है। इससे जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। घर के सामने ही बहा रहे गंदा पानी मोहल्ले में लोग नाली न बनने से सबसे अधिक परेशान हैं। कई जगह लोग अपने घर के सामने ही गड्ढा खोदकर पानी बहा रहे हैं। सुभाष शर्मा के घर के सामने खाली जमीन में ही करीब आधा दर्जन परिवार के लोग...