देवरिया, मई 3 -- देवरिया। रघवापुर मोहल्ले में कई जगह आरसीसी या इण्टरलाॅकिंग तो दूर खड़ंजा भी नहीं हो सका है। लोग मिट्टी की कच्ची सड़क पर आने- जाने को विवश हैं। बरसात के दिनों में इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है। कीचड़ से सराबोर इन सड़कों पर लोग फिसलकर गिर जाते हैं। वहीं मोहल्ले में कई लोगों के घरों तक सप्लाई का पानी भी नहीं पहुंच पाया है। मोहल्ले से गुजरते समय बिजली के केबल सिर के ऊपर लटकते मिलते हैं। रघवापुर मोहल्ले में घुसते ही मुख्य सड़क के किनारे बसे महातम राय के मकान तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे लोग अपने घरों के सामने ही नाली का पानी इक्कठा करने मजबूर हैं। लोग नाली के पानी के लिए टंकी का निर्माण कराएं हैं या फिर गड्ढा खोदकर उसमें नाली का पानी जमा करने को मजबूर हैं। मोहल्ले के चन्द्रदेव यादव बताते हैं नाली के पानी की ...