देवरिया, मई 6 -- देवरिया। वार्ड नं. 7 देवरिया खास पश्चिमी का रजला मोहल्ला 22 टोले में फैला है। इस मोहल्ले में करीब 10 हजार की आबादी रहती है। ग्राम पंचायत के रूप में लंबे समय तक अस्तित्व में रहा रजला गांव जब शहर का मोहल्ला बना तो यहां के लोगों को उम्मीद जगी कि अब उन्हें भी शहर की तरह बिजली-पानी और सड़क की सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन तीन साल बीत गए आज भी उनका यह आस पूरी होती नहीं दिख रही है। रजला मोहल्ले की गेनिया देवी कहती हैं कि नगर पालिका में यह मोहल्ला शामिल तो हो गया, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिल सकीं। चुनाव के समय विकास की गंगा बहाने का आश्वासन देकर नेताओं ने वोट तो ले लिया, लेकिन यहां की वास्तविक स्थित से रूबरू होना नेताओं ने शायद ठीक नहीं समझा। मोहल्ले में आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है। यहां के लोग अपने घरों के सामने गड्ढा खोदकर ग...