देवरिया, अप्रैल 28 -- देवरिया। ग्राम पंचायत पिड़रा जब शहर में शामिल हुई तो लोगों को उम्मीद थी कि अब इस गांव में भी शहर की तरह सड़क, बिजली , पानी समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं। मोहल्ले के शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि सड़कों की दशा ऐसी है कि वाहन से आप नहीं चल सकते। पैदल चलने में भी परेशानी होती है। जब किसी बीमार बुजुर्ग को इलाज के लिए ले जाना पड़ता है तो बहुत दिक्कत होती है। कपूर कन्नौजिया के मकान से परमिन्द की मकान तक जाने वाली मुख्य सड़क कुछ दूर तक तो बनी है, लेकिन बाकी खस्ताहाल में है। रामआशीष के मकान से बालाजी मंदिर तक जाने वाली सड़क की इण्टरलॉकिंग उखड़ गई है। यही हाल मोहल्ले के सभासद प्रतिनिधि सीपी सिंह के मकान से राधा चौहान के घर तक का है। खड़ंजा वाली सड़क पर दो पहिया वाहन हिचकोले खाते आते-जाते हैं। नवज्...