देवरिया, मई 2 -- देवरिया। शहर में जाम की समस्या कोई नई नहीं है। लेकिन जाम की समस्या इन दिनों विकराल रूप ले चुकी है। शहर के कसया रेलवे क्रॉसिंग के चलते शहर का मोतीलाल रोड इन दिनों सर्वाधिक जाम की चपेट में है। हर दिन यह रेलवे क्रॉसिंग घंटों बंद रहती है और शहर के रामगुलाम टोला, भीखमपुर रोड की तरफ से आने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यदि रेलवे क्रॉसिंग पर कम से कम अंडरपास बन जाए तो इस समस्या से निजात मिल जाए। पूर्व सभासद इम्तियाज अहमद का कहना है कि रेलवे का मालगोदाम यहीं है। सैकड़ों ट्रकों को कसया रेलवे ढाला की तरफ से आना होता है। हर आधे घंटे पर ट्रेनों को निकलना है, इसलिए समय-समय पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होता रहता है। जबकि रामगुलाम टोला, भीखमपुर रोड, कुशीनगर, बिहार के सिवान और गोपालगंज की तरफ से आने लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं। ढ...