देवरिया, मार्च 8 -- देवरिया। मोहल्ला रामनाथ देवरिया, कहने को यह मोहल्ला नगर पालिका का हिस्सा है और यहां सभासद चुना जाता है लेकिन कॉलोनी की हालत ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर है। यहां शायद ही कोई सड़क होगी, जिसकी चौड़ाई 12 फुट से अधिक हो। मैदानी पुलिया से रुद्रपुर मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क तो पैदल चलने लायक भी नहीं है। मोहल्ले में जो नई बस्ती बनी है,वहां के लोग नगरपालिका को जलकर व गृहकर तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें शहरी सुविधा कोई नहीं मिल रही। मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानप्रकाश मिश्र बताते हैं कि बारिश के दिनों में मोहल्ले का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब जाता है। कई जगह तो पानी से होकर ही आना-जाना पड़ता है। कॉलोनी के गोविंद मणि के घर से सवर्ण निवास तक पूरे साल नाली का पानी सड़क पर ही बहता रहता है। नाली का निर्माण न होने से सौ से अधिक घरों का पानी घर ...