देवरिया, मार्च 25 -- देवरिया। मोबाइल क्रांति ने आम आदमी की जीवन शैली को काफी बदल दिया है। आज हर हाथ में स्मार्ट फोन है, जिसके सहारे लोग अपने यादगार पलों को आसानी से सहेज रहे हैं। इसका सीधा असर फोटोग्राफी के पेशे पर पड़ा है। फोटोग्राफर के हाथों से काम लगातार छिनता जा रहा है। उच्च गुणवत्ता के कैमरे और फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले सामानों की महंगाई ने इनकी मुश्किल को और बढ़ा दिया है। फोटोग्राफर एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष वीर रंजन गुप्ता का कहना है कि मोबाइल फोन आने से धंधे को काफी चोट पड़ी है। पहले लोग जन्मदिन, छट्ठी, बारात, पूजा आदि में फोटोग्राफर को बुलाते थे। लेकिन मोबाइल आने के बाद से अब लोग छोटे-मोटे कार्यक्रम में अपने ही मोबाइल से फोटो और वीडियो बना ले रहे हैं। इस बदलाव के चलते कई कलाकारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है, तो कुछ न...