देवरिया, फरवरी 15 -- देवरिया। देवरिया जिले के कोटेदार बताते हैं कि राशन वितरण पर अन्य प्रदेशों में 200 रुपया प्रति कुंतल कमीशन मिलता है। अन्य सुविधाएं भी बेहतर हैं। यही नहीं कोटेदार गवंई राजनीति का शिकार भी नहीं होते हैं। मगर यूपी में राशन वितरण का कमीशन काफी कम है। वहीं यदि प्रधान दूसरे खेमे का बना तो दबाव डालकर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करा दी जाती है। इन सब दबावों में किसी तरह से काम करके कोटेदार अपनी आजीविका चलाते हैं। जिले में कोटे की कुल 1458 दुकानें हैं। इन दुकानों से 1,05,680 अंत्योदय कार्ड धारकों तथा 4.56 लाख पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को राशन वितरण किया जाता है। अधिकांश कोटेदारों की शिकायत है कि उन्हें अन्य राज्यों की तुलना में कमीशन बहुत कम मिलता है। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र के अनु...