देवरिया, अप्रैल 29 -- देवरिया। राष्ट्रीय बचत योजनाएं डाकघर से संचालित होती हैं। इसमें जमा रकम सौ प्रतिशत सुरक्षित माना जाता है। एक समय सरकार इसको बढ़ावा देने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं संचालित कर रही थीं। इन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और जन-जन से रुपये जोड़कर डाकघर में जमा कराने में बचत अभिकर्ता प्रमुख भूमिका निभाते आ रहे हैं। पर आज यह अभिकर्ता उपेक्षित हैं। इनका कमीशन घट गया है। प्रोत्साहन योजनाओं का अता-पता नहीं है। हालात यह है कि अपने काम से खुशहाल बचत अभिकर्ता आज काम छोड़ने का मन बना रहे हैं, पर बढ़ती आयु में नया काम शुरू करना उनके लिए कहीं अधिक कठिन है। नेशनल स्मॉल सेविंग एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष कृष्णानन्द गुप्ता कहते हैं कि डाकघर अभिकर्ता का व्यवसाय दो दशक पूर्व तक काफी अच्छा था। एजेंट्स राष्ट्रीय बचत पत्र, आवर्...