देवरिया, फरवरी 23 -- देवरिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत जिले में 122 शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं, वहीं 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालय चल रहे हैं। इन विद्यालयों 1960 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 410 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। राजकीय और शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन तो पर्याप्त मिलता है, पर सेवाओं से जुड़े अनेक मसले उन्हें परेशान कर रहे हैं। कुछ समस्याएं तो जैसे स्थायी हो गई हैं। न्यू पेंशन स्कीम का प्रान खाता शिक्षकों के लिए सबसे अधिक सिरदर्द बन गया है। इस खाते के लिए शिक्षकों के वेतन से हर महीने रकम काट ली जाती है, पर इस रकम को प्रान खाते में उसी महीने स्थानांतरित नहीं किया जाता है। धन जमा करने की प्रक्रिया 18 महीने विलंब से चल रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय ग...