देवरिया, मार्च 13 -- देवरिया। भटवलिया मोहल्ले की मुख्य सड़क को अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतर सड़कें जर्जर हैं। कुछ सड़कों की गिट्टी उखड़ कर सड़क पर बिखरी हुई हैं, तो कुछ उबड़-खाबड़ हालत में हैं। जल निकासी के इंतजाम ठीक नहीं होने से कुछ लोगों ने अपने घर के सामने गड्ढे खोद रखे हैं। मोहल्ले में जगह-जगह इस तरह के हालात नजर आते हैं। मोहल्ले में शैलेन्द्र प्रजापति के घर से लेकर डॉ. मालिनी के घर तक सड़क निर्माण के लिए दो माह पूर्व से ही गिट्टी बिछा कर छोड़ दियी गई है। शैलेन्द्र ने बताया कि सड़क पर गिट्टी के कारण दो पहिया वाहन चालक अक्सर बाइक लेकर डगमगा जाते हैं, कई बार गिर भी जाते हैं। विश्वनाथ के घर से जितेन्द्र के घर तक सड़क व नाली टूटी है। कुछ ऐसे ही हालात मारर्कण्डेय सिंह के घर से सुभाष के घर तक का भी है। यहां आज तक नाली का निर्माण ही नहीं हो सका हैं। अमि...