देवरिया, फरवरी 20 -- Deoria new: सुबह जब आप नींद से जगते हैं तो समाचार पत्र विके्रता अखबार आपके दरवाजे पर पहुंचा चुका होता है। अपनी मेहनत से दूसरों की राह आसान बनाने वाले समाचार पत्र विक्रेताओं के जीवन की राह में कठिनाइयों की भरमार है। जिले में करीब 200 समाचार पत्र वितरक हैं। इनमें से करीब 70 ऐसे हैं जो जिला मुख्यालय पर पाठकों तक अखबार पहुंचाते हैं। रेलवे स्टेशन रोड पर गोरखपुर के अलावा लखनऊ से विभिन्न समाचार पत्र चार पहिया वाहन और ट्रेन से भोर में पहुंचते हैं। इसी के साथ समाचार पत्र विक्रेताओं का काम शुरू हो जाता है। वितरक लोकेश तिवारी बताते हैं कि हमारा काम भोर में करीब 3 बजे से ही शुरू हो जाता है। कुल मिलाकर एक समाचार पत्र विक्रेता चार-पांच घंटे ही सो पाता है उसका बाकी समय घर-घर अखबार पहुंचाने और वसूली में बितता है, लेकिन काम के अनुपात ...