देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया। नगर पालिका को सालाना गृहकर व जलकर देने के बावजूद देवरिया खास मोहल्ले के लोगों को आम मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। बिजली, पानी, सड़क की समस्याओं से लोगों को रोज दो-चार होना पड़ता है। बारिश के मौसम में नाला चोक होने से सड़क पर घुटने तक पानी के बीच से लोगों को गुजरना पड़ता है। विकास का दावा करने वाली नगर पालिका हर बार समाधान का आश्वासन तो देती है लेकिन नतीजा सिफर रहता है। मोहल्ले के निवासी नन्हे पाल का कहना है कि हम लोग सिर्फ कहने के लिए शहर में रहते हैं। हम ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर व्यवस्था में रह रहे हैं। मोहल्ले की अधिकतर सड़कें टूटी हैं। जरा सी भी चूक हुई तो आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बारिश में घुटने तक भर जाता है पानी: राहुल पटेल का कहना है कि सर्वाधिक दिक्कत बरसात में झेलनी पड़ती है। जब भी थोड़...