देवरिया, अप्रैल 15 -- देवरिया। शहर के मोतीलाल रोड के बगल में ही गल्ला मंडी है। यहां स्थित करीब ढाई सौ दुकानों पर 50 से 60 लाख का कारोबार प्रतिदिन होता था। दूर-दूर से व्यापारी भी यहां खरीदारी करने आते थे। यही नहीं शादी विवाह के सीजन में गल्ला मंडी में किसी को घुसने तक की जगह नहीं मिलती थी। कोविड काल के बाद से यहां की बिक्री आधी रह गई है। कारोबारियों का तर्क है कि पैकेट बंद सामान अब ग्राहको को पहले से अधिक आकर्षित करने लगे हैं। आटा, चावल और दाल भी कुछ लोग शापिंग मॉल से खरीदने लगे हैं तो कुछ ऑनलाइन मंगा रहे हैं। इसका सीधा असर कारोबार पर पड़ा है। ऊपर से मंडी में लगने वाला जाम भी भारी पड़ रहा है। सामान्य लोग मंडी आना ही नहीं चाहते। अतिक्रमण से निजात मिले तो कुछ बात बनेगी। नगर गल्ला किराना कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल कहते हैं कि कि मोत...