देवघर, अक्टूबर 11 -- यूं तो नगर निगम शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने का दावा करती है। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट नजर आती है। हाल ही में देवघर नगर निगम को स्वक्षता के मामले में वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुआ है। लेकिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व कई मोहल्ले में कचरे का ढेर लगा हुआ है। जहां-तहां कचरा जमा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में साफ-सफाई व कचरा उठाव का जिम्मा एमएसडब्लूएम कंपनी के पास है। जिसके जिम्मे सभी मोहल्ले से डोर टू डोर कचरा उठाव करने और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों सहित सड़क किनारे जमा कचरा को उठाने की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके शहर में नियमित रूप से कचरा उठाव व साफ-सफाई नहीं होने की वजह से कई मोहल्ले में कचरे का ढेर लगा हुआ है। नियमित कचरा उठाव नहीं होने की वजह से कचरा एक ही जगह...