देवघर, मार्च 17 -- सिंघवा पासी टोला देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आता है। मोहल्ले में लगभग 500 घर हैं। इसकी आबादी लगभग 4500 के आसपास है। मोहल्ले की बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। मोहल्ले में पानी और नाली की समस्याएं बहुत गंभीर हैं, जिससे यहां रहने वाले लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण यहां निवास करने वालों की जिंदगी काफी कठिन हो गई है। सिंघवा पासी टोला में नाली और पानी की समस्याओं का समाधान अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि यहां के लोग एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकें। बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां के लोग अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान सहदेव कुमार, मिथिलेश कुमार, मधु कुमार, अजय सिंह, संदीप कुमार...