देवघर, फरवरी 17 -- गढ़वा मोहल्ले में रहने वाले अधिकांश लोग अपनी आजीविका के लिए श्रमिक का कार्य करते हैं। पहले लोग मुख्य रूप से टमटम (खच्चर गाड़ी) चलाकर जीवन-यापन करते थे। यह रोजगार भी केवल मौसमी होता था और इस पर निर्भर लोग आर्थिक संकट का सामना करते थे। इसके अलावा, इस काम से किसी भी प्रकार का स्थिर और संतोषजनक आय प्राप्त करना बेहद कठिन था। वर्तमान में, कुछ लोग टोटो चलाने का काम कर रहे हैं, जो उन्हें ज्यादा आय प्रदान करता है। देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर- 13 अंतर्गत राजा बगीचा के गढ़वा मोहल्ले के लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। समस्याएं लोगों के जीवन को कठिन बना रही हैं। यह मोहल्ला, शहर के पौष इलाके में स्थित है, फिर भी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां के लोगों की परेशानी का सबब है। यह एक ऐसा इलाका है जहां आज भी लोग बेहद कठिन पर...