देवघर, मई 15 -- देवघर शहर के लक्ष्मी बाजार के समीप स्थित ट्रेकर यात्री स्टैंड, यहां प्रत्येक दिन भारी संख्या में छोटे वाहनों और हजारों की संख्या में यात्री उतरते और चढ़ते है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित बोले देवघर संवाद के दौरान यात्रियों ने अपनी समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि यहां पर गंदगी और बदबू के कारण यात्री इधर-उधर भटकने को मजबूर रहते हैं। न पानी की सुविधा और न ही शौचालय की व्यवस्था है। दे वघर शहर के लक्ष्मी बाजार के समीप स्थित यात्री स्टैंड प्रतिदिन सैकड़ों छोटे वाहनों और हजारों यात्रियों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र है। यह स्टैंड न केवल देवघर शहर को आसपास के दर्जनों गांवों से जोड़ता है, बल्कि ग्रामीण और शहरी जीवन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करता है। यहां से हर दिन बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ...