देवघर, मई 29 -- देवघर जिले का सदर अस्पताल, जो संपूर्ण क्षेत्र के लिए प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, लेकिन वर्तमान में यह अस्पताल खुद बीमार होता प्रतीत हो रहा है। यह अस्पताल एक ओर जहां हजारों लोगों के इलाज की उम्मीद जगाता है, वहीं दूसरी ओर यहां फैली गंदगी, खुले में फेंका गया मेडिकल कचरा और दुर्गंध से भरा माहौल मरीजों के लिए एक नया संकट खड़ा कर रहा है। अस्पताल आने वाले लोगों को अब बीमारियों से निजात नहीं, बल्कि संक्रमण के खतरे से दो-चार होना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि यह स्थिति कोई एक-दो दिन की नहीं, बल्कि लंबे समय से जारी है और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बोले हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान लोगों ने इससे होने वाली समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अपनी-अपनी बात रखी। साथ ही इसक...