देवघर, मार्च 1 -- नीचे सिंघवा मोहल्ला, जो नगर निगम के वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत आता है, ऐसा इलाका है जहां पिछले 9 वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं। मोहल्ले में लगभग 150 से 200 घर हैं और इसकी आबादी लगभग 1000 के आसपास है। हालांकि मोहल्ला धीरे-धीरे विकसित हो रहा है, लेकिन यहां की बुनियादी सुविधाओं की स्थिति बहुत खराब है। मोहल्ले में बिजली, पानी और नाली की समस्याएं बहुत गंभीर रूप से हैं, जिससे यहां रहने वाले लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं का समाधान न होने के कारण, इलाके में निवास करने वालों की जिंदगी काफी कठिन हो गई है। इन सभी मुद्दों पर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान गुलशन पंडित, पिंकी देवी, रीता देवी, अंबिका देवी, जीरा देवी, रेखा देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी, दीपनी देवी, बीना देवी, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार सहि...