देवघर, अप्रैल 28 -- द्वादश ज्योर्तिलिंग में सर्वश्रेष्ठ कामना लिंग बाबा बैद्यनाथ पर हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलार्पण करने के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करने के पूर्व श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाते हैं। जिसके बाद बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं। श्रावण मास के दौरान सुलतानगंज से जल भरकर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं। यहां पहुंचने के बाद श्रद्धालु सबसे पहले पवित्र शिवगंगा में स्नान करते हैं। उसके बाद बाबा पर जल चढ़ाते हैं। मान्यता है कि शिवगंगा में स्नान करना गंगा में स्नान करने के बराबर है। लेकिन वर्तमान समय में शिवगंगा का पानी काफी गंदा हो चुका है। शिवगंगा के पानी को स्वक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा शिवगंगा के पूर्वी दिशा में जल शोधन संयंत्र भी स्थापित किया गया है...