देवघर, मई 12 -- देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 अंतर्गत कल्याणपुर मोहल्ले के लोग पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले में पेयजल की घोर किल्लत है। पीने के पानी के लिए लोगों को मोहल्ले में मौजूद महज 2 चापाकल के भरोसे रहना पड़ता है। जबकि इतने बड़े मोहल्ले में महज एक सार्वजनिक वाटर सप्लाई का कनेक्शन है। मोहल्ले में करीब 500 घर हैं। जिनमें करीब 5000 की जनसंख्या निवास करती है। मोहल्ले में जहां-तहां कचड़े का ढेर जमा है। जिसकी नियमित रुप से सफाई नहीं होती है। सफाई के अभाव में नालियां गंदगी और कचड़े से भरी पड़ी है। कई जगहों पर नाला टूट गया है। जिसकी वजह से अब नाला बेकार हो गया है। नाला टूटने की वजह से उसमें मिट्टी भर गई है। लोगों ने बताया कि 24 घंटे में महज 7 से 8 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है। जिसके कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। इन...