देवघर, अप्रैल 21 -- नारायणपुर मुस्लिम टोला के लोग आज भी बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। मोहल्ले के अधिकांश घरों में बिजली की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ लोग बांस के सहारे अस्थायी रूप से तार खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जो कि जान के लिए भी खतरा बना हुआ है। वहीं, अधिकतर घरों में अब भी अंधेरा पसरा रहता है। बिजली नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में लोगों का जीवन बेहद कष्टदायक हो गया है। रात के समय पूरे मोहल्ले में अंधेरा छा जाता है। इसके अलावा टोला में सड़क, पानी सहित अन्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या चार स्थित नारायणपुर मुस्लिम टोला के सैकड़ों लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इलाके...