देवघर, अप्रैल 15 -- गोसाईंडीह मोहल्ले में करीब 500 घर हैं। जिनमें करीब 5,000 की जनसंख्या निवास करती है। मोहल्ले में पानी की आपूर्ति के लिए न तो पर्याप्त संख्या में चापाकल है, और न ही गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है। रात में गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। मोहल्ले की सड़कें भी जर्जर हो चुकी है। डस्टबिन कचड़े से भर चुका है, लेकिन नगर निगम की ओर से मोहल्ले में कचड़ा उठाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं और उसके समाधान को लेकर अपनी अपनी बात रखी। लोगों ने कहा कि गर्मी के दिनों में चापाकल से एक बार में महज 20 से 30 लीटर ही पानी निकलता है। थोड़ा सा पानी चलने के बाद चापाकल शॉर्ट हो जाता है। लोगों ने चापाकल को ठीक करने की मांग की है, साथ ही उसमें और पाइप डालने ...