देवघर, जून 7 -- कभी देवघर वासियों के लिए सुकून और मनोरंजन का सबसे बेहतर स्थल होने वाला जलसार के समीप स्थित बाबा वैद्यनाथ चिल्ड्रन पार्क आजकल बदहाली का दंश झेल रहा है। लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से शाम होते ही पार्क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है। पार्क के भीतर लगा दोनों हाई मास्ट लाइट खराब हो गया है। जबकि पार्क के वॉकिंग ट्रैक के आसपास लगे छोटे-छोटे लाइट भी खराब हो गए हैं। पार्क की यह दुर्दशा देवघर वासियों के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। नियमित रखरखाव और अधिकारियों की उदासीनता की वजह से पार्क की स्थिति बदहाल होती जा रही है। पार्क के भीतर मौजूद टॉय ट्रेन की सेवा बंद हो चुकी है। जबकि बोटिंग सेवा भी काफी लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ है। पार्क में बोटिंग के लिए मौजूद सभी बोट कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। पा र्क के भीतर मौज...