जौनपुर, फरवरी 16 -- दीवानी कचहरी में अधिवक्ताओं के बैठने की मुकम्मल जगह नहीं है। इस समस्या से अनेक सीनियर-जूनियर वकील मुकाबिल हैं। कई बार जरूरी केसों की तैयारी खड़े-खड़े करनी पड़ती है। वे अपनी 'आवाज अफसरों तक पहुंचाते हैं लेकिन उसे अनसुनी कर दी जाती है। जाम-धूल से लड़ते-बचते कचहरी पहुंचते हैं। वहां बैठने की जगह नहीं मिलती तो 'मूड ऑफ हो जाता है। उनका मानना है कि प्रशासन उनकी परेशानी दूर कर सकता है लेकिन वह रुचि नहीं लेता। वकीलों ने पेंशन और मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने पर भी जोर दिया। दीवानी कचहरी में अधिवक्ता संघ की लाइब्रेरी में वकीलों ने 'हिन्दुस्तान के साथ चर्चा के दौरान कई समस्याएं साझा कीं। उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार सिंह शहर में सड़कों की बदहाली से निराश दिखे। कहा कि सीवर लाइन बिछाने के नाम पर मुख्य ...