भागलपुर, जनवरी 20 -- -प्रस्तुति, संजय बर्णवाल झाझा के ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित सरकारी मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में शिक्षकों की भारी कमी अब शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है। इस समस्या को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और बुद्धिजीवियों में गहरी चिंता व्याप्त है। बच्चों ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय में अविलंब शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की है। कभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूरे जिले में पहचान रखने वाला यह विद्यालय आज अवनति की ओर बढ़ता प्रतीत हो रहा है। एक समय यहां चार दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं पदस्थापित थे और लगभग ढाई हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। इसी विद्यालय ने समाज को अधिकारी, चिकित्सक, अभियंता और कई मेधावी छात्र दिए हैं। विद्यालय का एक पूर्व छात्र वर्तमान में ...