भागलपुर, जुलाई 25 -- प्रस्तुति : राजनीकान्त खेल में कॅरियर बनाने के लिए मैदान बहुत जरूरी है। सभी सुविधाओं से सुसज्जित मैदान और अच्छा प्रशिक्षक खिलाड़ियों के जीवन में रंग भर सकता है। संसाधन सही ना होने की वजह से तमाम प्रतिभाएं आगे नहीं बढ़ पाती हैं। सोनो में खेल के मैदानों की कमी एक गंभीर समस्या बन गई है। युवा खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए खुले मैदानों की तलाश में भटकना पड़ रहा है। कई बार, उन्हें खेतों या अन्य स्थानों पर अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। खिड़ालियों ने कहा कि मैदान अतिक्रमण मुक्त हो। व देहात में छिपी खेल प्रतिभाएं देश विदेश तक तब पहुंचती हैं जब उन्हें सही संसाधन मिले। खेल का अच्छा मैदान मिले और अच्छे प्रशिक्षक। जहां वह खेलकर खुद को साबित कर सकें। सोनो मैदान से निकलकर खिलाड़ी सोना जीत सकते हैं। जिस खेल का मैदान ने सोनो...