भागलपुर, मई 22 -- बिहार में कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार तत्पर है। व्यावसायिक और औद्योगिक उन्नयन का प्रयास कर रही है। सरकार ने टोला सेवक और विकास मित्र की तरह कृषि और किसानों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक पंचायत में किसान सलाहकारों की बहाली की है। जिले की 153 पंचायतों में किसान सलाहकार बहाल हैं। किसानों को सरकार की नई-नई योजनाओं और तकनीक से अवगत करा रहे हैं। इससे किसानों को फायदा भी हो रहा है। किसान सलाहकार फसल क्षति पर अनुदान, नई फसलों के बारे में भी जानकारी देते हैं। ये छोटे-छोटे किसानों के लिए रोल मॉडल बन रहे हैं क्योंकि इनसे अच्छी सलाह से किसानों की आर्थिक उन्नति हो रही है। इन किसान सलाहकारों की भी अपनी समस्या है। संवाद के दौरान जिले के किसान सलाहकारों ने अपनी परेशानी बताई। 01 सौ 53 पंचायतों में तैनात हैं किसान सलाहकार 20 सौ 10 ईस...