भागलपुर, मई 28 -- जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में इस भीषण गर्मी में लोग बिजली की अघोषित कटौती से परेशान हैं। खासकर रात के समय में बिजली गायब हो जाती है। लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि अधिकतर कटौती लोकल फॉल्ट के कारण हो रही है। विभाग ठंड के मौसम में गीष्म कालीन मरम्मत के नाम पर कार्य करता है। इसके बाद भी गर्मी में बिना किसी सूचना एक से दो घंटे तक बिजली काट दी जाती है। वहीं, अलीगंज बाजार में बिजली के तारों का जंजाल बना हुआ है। इस कारण शॉट-सर्किट से आग लगने का भी खतरा बना रहता है। लोगों ने विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत बताई। 16 से 18 घंटे ही मिल पा रही है बिजली 08 घंटे ही कुछ इलाके में मिल रही है बिजली 05 से छह घंटे लग जाते हैं फॉल्ट ठीक करने में शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक दिन-रात बिजली की कटौती मुसीबत बनी हुई है। रात मे...