भागलपुर, सितम्बर 17 -- प्रस्तुति: सुमन सौरभ केंद्र और राज्य सरकार की उदासीनता से गिद्धौर का साई सेंटर (स्पेशल एरिया गेम्स सेंटर) आज भी अधूरा है। फरवरी 2004 में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह के प्रयास से शुरू हुई इस योजना के तहत राज्य सरकार को भूमि अधिग्रहण कर मैदान और भवन निर्माण करना था। इसके लिए कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव के ग्रामीणों ने 22 एकड़ भूमि दान दी थी। लोगों को उम्मीद थी कि यह केंद्र स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहायक होगा। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी न खेल मैदान बना और न ही भवन। राज्य सरकार और प्रशासन की लापरवाही से यह सपना ठहराव में है और युवा खिलाड़ियों की संभावनाएं अधूरी रह गई हैं। गिद्धौर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से स्थापित भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इ...