भागलपुर, नवम्बर 13 -- -प्रस्तुति: मनोज तिवारी जमुई शहर के वार्ड नंबर-13 की स्थिति बेहद दयनीय है। स्थानीय निवासियों ने हिन्दुस्तान के 'बोले जमुई' संवाद कार्यक्रम में बताया कि यहां के लोग बुनियादी नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं। कई इलाकों में अब तक पक्की सड़क और नाली का निर्माण नहीं हुआ है। नाली की कमी से सड़कों पर गंदा पानी बहता रहता है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। नगर परिषद की ओर से कूड़ा उठाव भी नियमित रूप से नहीं होता, जिससे जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहता है। इससे आसपास कीचड़-गंदगी बढ़ती जा रही है और लोग फिसलकर घायल भी हो रहे हैं। वहीं, स्ट्रीट लाइटें वर्षों से बंद पड़ी हैं, जिससे रात में अंधेरा छ...