भागलपुर, अगस्त 7 -- प्रस्तुति : असद खान स्वास्थ्य विभाग बेहतर सुविधा देने का दावा तो कर रहा है, लेकिन सदर अस्पताल में जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ने के बावजूद मरीजों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है। अबतक बच्चों के लिए ओपीडी शुरू नहीं हो सका है। कई माह पूर्व उद्घाटित आईसीयू भी चालू नहीं हो पाया है। अस्पताल में लगे दो ऑक्सीजन प्लांट में से एक लंबे समय से खराब पड़ा है। वहीं पीक्यू भवन बनकर तैयार है, लेकिन विभाग को हैंडओवर न मिलने के कारण इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। मरीजों और परिजनों को अव्यवस्था के बीच काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल की हालत इन दिनों सवालों के घेरे में है। स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद यहां मरीजों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। स्थानीय...