भागलपुर, सितम्बर 27 -- प्रस्तुति: राजेश सिन्हा जमुई शहर में बारिश के बाद एनएच-333ए की स्थिति बेहद खराब हो गई है। खैरा मोड़ से बोधवन तालाब तक की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस मार्ग पर सुबह से रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर टोटो चालकों को गड्ढों से गुजरने में दिक्कत होती है, जिससे वे बीच रास्ते पर रुक जाते हैं और यातायात बाधित हो जाता है। सड़क की बदहाली ने पैदल चलने वालों की परेशानी भी बढ़ा दी है। गहरे गड्ढों के कारण लोग अक्सर गिरने से बचते हुए सड़क किनारे से गुजरने को मजबूर होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जिले में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश ने शहर के प्रमुख मार्गों की हालत पूरी तरह बदतर कर दी है। शह...