भागलपुर, सितम्बर 7 -- प्रस्तुति: संजीव कुमार सिंह गरसंडा से गिद्धौर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। इस मार्ग से चार-पांच पंचायतों के लोग प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। यह झाझा, सोनो, चकाई और गिद्धौर को जोड़ने वाली लूप लाइन सड़क है, जिसका उपयोग छोटे वाहन चालक अधिक करते हैं। गिद्धौर से कटौना तक सड़क घुमावदार होने के कारण यह और भी महत्वपूर्ण है। साथ ही गरसंडा क्षेत्र में कई बालू घाट और स्टॉक प्वाइंट बने हैं। ठेकेदारों ने बालू की बिक्री कर मुनाफा कमाया, लेकिन आम लोगों को लगातार धूल झेलनी पड़ी। लगातार बालू उठाव और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। इस वजह से गरसंडा, दाबिल, बानपुर और गिद्धौर पंचायत के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। झाझा, सोनो, गिद्धौर और चकाई इलाके के लोग जिस सड़क पर रोजाना चलते हैं, उसकी स्थिति इतनी खर...