भागलपुर, दिसम्बर 11 -- - प्रस्तुति : संतोष कुमार सिंह शहर का पुरानी बाजार आज उपेक्षा का शिकार है। कभी शहर की पहचान रहा यह बाजार अब जाम, अतिक्रमण और गंदगी से जूझ रहा है। बाजार में महज कुछ जगहों पर शौचालय हैं, वो भी अक्सर बंद या गंदे रहते हैं। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की भीड़ से जाम आम बात हो गई है। नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन सफाई व्यवस्था अब भी बदहाल है। कर्मचारी कूड़ा इकट्ठा कर छोड़ देते हैं जिससे तेज हवा में गंदगी दुकानों में फैल जाती है। थाना चौक से पुरानी बाजार चौक तक वन-वे लागू नहीं होने के कारण घंटों जाम लगता है। दुकानदारों का कहना है कि न सुरक्षा की व्यवस्था है और न ही सफाई की नियमितता। फूटकर विक्रेताओं और ठेला चालकों के लिए अलग स्थान चिन्हित करने की मांग की जा रही है। कभी भीड़भाड़ वाला यह बाजार अब...