पूर्णिया, अगस्त 8 -- प्रस्तुति : अविनाश कुमार सिंह अलीगंज प्रखंड के प्रसामा नहर से छतिएनी तक जाने वाली सड़क से चंद्रदीप, डिहरी गांव होते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर का चंद्रदीप-नोनी मार्ग अबतक पक्की नहीं बन सका है। इससे करीब पांच हजार की आबादी और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस क्षेत्र का प्लस टू उच्च विद्यालय ताजपुर प्रमुख शिक्षा केंद्र है, जहां अधिकांश छात्र पढ़ाई करते हैं। बरसात में बच्चों को कच्चे रास्ते से चप्पल हाथ में लेकर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित होती है। यदि यह सड़क बन जाए तो आम लोगों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने इस रास्ते के शीघ्र निर्माण की मांग प्रशासन से की। जिले के अलीगंज प्रखंड स्थित महंथ रघुनाथपुरी उच्च विद्यालय ताजपुर, वर्ष 1943 में स्थापित हुआ था। यह जिले का...