भागलपुर, दिसम्बर 24 -- प्रस्तुति : अमरेंद्र कुमार सिंह लक्ष्मीपुर प्रखंड के ठाढ़ी और नकटवा गांव अब भी मुख्य सड़क एनएच-333 से बुनियादी रूप से कटे हुए हैं। दोनों गांवों में पीसीसी सड़क तो बनी है, लेकिन मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए लगभग आठ किलोमीटर की कच्ची राह पार करनी पड़ती है, जो बरसात में दलदल बन जाती है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय, बाजार, अस्पताल और थाना जाने में भारी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। शाम ढलने के बाद कोई वाहन चालक इस मार्ग से गुजरने का जोखिम नहीं उठाता, यहां तक कि प्रशासन को भी विशेष परिस्थिति में सोचकर जाना पड़ता है। बांका जिले के बेलहर प्रखंड की सीमा से सटे इन पहाड़ी गांवों तक वन विभाग की अनुमति के बिना पक्की सड़क नहीं बनाई जा सकती। यही कारण है कि ठाढ़ी-नकटवा के ग्रामीण अब मुख्यमंत्री से एनएच-333 तक सड़क निर्मा...