भागलपुर, दिसम्बर 7 -- - प्रस्तुति : राकेश सिंह हावड़ा-नई दिल्ली रेलखंड पर स्थित जमुई स्टेशन चार जिलों की लाइफलाइन है, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्री अन्य स्टेशनों पर जाने को मजबूर हैं। पटना जाने के लिए भी पर्याप्त ट्रेनों की कमी है, जिससे रोजाना भीड़ और अफरातफरी रहती है। स्टेशन पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और फूट ओवरब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है। स्थानीय लोग विभूति एक्सप्रेस, वंदे भारत, दुरंतो और अकालतख्त एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। महिला यात्रियों और बुजुर्गों को भी सुविधाओं के अभाव में खासी दिक्कत होती है। यात्रियों ने स्टेशन पर टिकट काउंटर बढ़ाने, दूसरा ओवरब्रिज बनाने और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की ह...