भागलपुर, दिसम्बर 8 -- गिद्धौर रेलवे स्टेशन से होकर लगभग दर्जन भर गांव को जोड़नेवाली सेवा जाने वाली सड़क पर बना रेलवे पुलिया इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उक्त पुलिया के छत के जर्जर हो जाने से छत का प्लास्टर झड़कर गिरता रहता है और तो और बारिश के दिनों में भी इस रेल पुलिया से होकर सफर करने वाले इस इलाके के ग्रामीणों सवारी वाहनों एवं दो पहिया वाहन चालकों को इस रेल पुलिया से होकर गुजरने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त सड़क पर अवस्थित रेलवे पुलिया से होकर सेवा, थरघटिया, कुड़ीला, चंद्रशेखर नगर, धमना, सरसा, रजनबांध, सेवा, दिघरा, गोविंदपुर, कुराव, जलगोड़वा, केवाल आदि कई गांव के ग्रामीण रेल पुलिया से ही होकर आवागमन करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बीते कई दशक पूर्व रेल विभाग द्वारा इस पुलिया का निर्माण क...