भागलपुर, मई 5 -- जमुई जिले के किसान इस बार अपनी गेहूं की फसल की उपज को लेकर काफी परेशान हैं। खेत में गेहूं की फसल पकी हुई है। दो-चार रोज में पानी पड़ जाता है। जिस किसान की फसल कट गई है, वैसे ही खेत में पड़ी है। पानी से फसल खराब हो गई है। इस साल गेहूं की बुआई में लागत की तुलना में उपज बहुत कम हो रही है। इस बार बेमौसम बारिश, आंधी और ओला वृष्टि से फसल को काफी क्षति हुई है, लेकिन कृषि विभाग की नजर में कोई क्षति नहीं हुई है। इस कारण क्षति की भरपाई भी विभाग की ओर से नहीं की जा रही है। इस साल कम उत्पाद को लेकर किसान चिंतित हैं। जिले के किसान क्रय केंद्रों पर फसल की बिक्री करने नहीं पहुंच रहे हैं। संवाद के दौरान जिले के किसानों ने अपनी परेशानी बताई। 01 सौ 20 क्रय केंद्र खोले गए हैं जिले में 38 क्रय समिति हैं सक्रिय, अन्य पर खरीद नहीं 30 प्रतिशत फसल...