भागलपुर, अगस्त 12 -- प्रस्तुति: मनोज तिवारी जमुई की हृदयस्थली महाराजगंज के पास स्थित नगर परिषद का वार्ड - 13 बदहाल स्थिति से जूझ रहा है। वार्ड की नालियां बजबजाती हैं और उन पर ढक्कन नहीं लगे हैं, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैलती है। कई सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से अंधेरे में लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है। वहीं, कई स्थानों पर बिजली के पोल न होने के कारण तार खुले और झूलते रहते हैं, जो गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे नाराजगी बढ़ रही है। वार्ड - 13 की नालियां महीनों से बजबजा रही हैं और उन पर ढक्कन तक नहीं लगे हैं। खुले नाले से न सिर्फ दुर्गंध फैलती है, बल्कि गलियों में चलना भी खतरे से खाली नहीं। कई बार लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं। वार्ड के कुछ...