पूर्णिया, जुलाई 27 -- बदुआ जलाशय से सिंचाई का पानी खेतों में नहीं पहुंच पाता। क्यों कि जलाशय का मुख्य बांध टूट गया है। इस वजह से पानी ठहर नहीं पाता। चकाई प्रखंड के रामसिंहडीह पंचायत स्थित अपर बदुआ जलाशय उस क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। जलाशय का निर्माण करीब पांच दशक पहले हुआ था। बांध टूटने से किसानों के लिए बनी यह योजना बेकार साबित हो रही है।योजना उद्धार की राह ताक रही है। हिन्दुस्तान संवाद में किसानों ने कहा कि यह योजना उस क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन थी। अगर बांध बन जाए तो किसानों को काफी सहूलियत होगी। 2 दर्जन से अधिक गांव को मिलेगा लाभ 5000 से अधिक किसानों के खेतों तक पहुंच सकेगा पानी 2023 में अधिकारियों ने लिया था जलाशय का जायजा फोटो-01- बदुआ जलाशय के जीर्णोद्वार को लेकर मांग रखते इलाके के प्रवुद्ध किसान फोटो-02- टूटा पड़ा ब...