भागलपुर, दिसम्बर 12 -- प्रस्तुति : अमरेन्द्र कुमार दिग्घी बाजार में बाईपास सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। बढ़ते यातायात और बार-बार लगने वाले जाम से यहां के ग्रामीण और व्यापारी लगातार परेशान हैं। बावजूद इसके अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में ठोस पहल नहीं की है। विकास की मुख्यधारा से अभी भी यह इलाका काफी पीछे है। आसपास न तो कोई डिग्री कॉलेज की स्थापना हो सकी है और न ही किसी संसाधनयुक्त अस्पताल का संचालन हो रहा है। इलाज के लिए ग्रामीणों को 15 किलोमीटर दूर रेफरल अस्पताल का रुख करना पड़ता है, जहां भी अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। गंभीर मामलों में मरीजों को जमुई जाना पड़ता है। ऐसे में बाईपास सड़क बनने से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं बाजार के विस्तार और क्षेत्रीय विकास की नई स...