भागलपुर, अगस्त 1 -- प्रस्तुति : उपेंद्र यादव सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा पंचायत अंतर्गत ढोढ़री, चरैया, पांडेयडीह और चकाई प्रखंड के अंबाटांड, बघवा सहित दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार टेलवा से संपर्क एक माह से पूरी तरह टूट चुका है। कारण है पतनरिया नदी (उमताहवा जोर) पर पुल का न बनना। आजादी के 78 साल बाद भी इस नदी पर पुल नहीं बना, जबकि हर चुनाव में नेता वादा कर वोट लेते हैं और फिर मुंह नहीं दिखाते। बरसात में ग्रामीणों को 2 किमी की जगह 16 किमी घूमकर बाजार, अस्पताल या स्कूल जाना पड़ता है। जिम्मेदारों द्वारा हर चुनाव में टेंडर की बात कहने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हुआ। सिमुलतला क्षेत्र के टेलवा पंचायत और चकाई प्रखंड के दर्जनों गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं। हर साल बारिश का मौसम इन गांवों के लिए दुश्वारियों की सौगात ले...