भागलपुर, सितम्बर 10 -- प्रस्तुति: राजीव कुमार शहर की आबोहवा ताजा रखने और लोगों के टहलने के लिए पार्क जरूरी होते हैं। जमुई सदर में दो पार्क बनाए गए हैं- एक समाहरणालय के सामने और दूसरा डीडीसी आवास के पास। समाहरणालय वाला पार्क अब तक अधूरा है, इसलिए वहां कम लोग जाते हैं। वहीं, डीडीसी आवास के पास स्थित पार्क सबसे व्यस्त है, लेकिन वहां कई दिक्कतें आती हैं। इस पार्क में टहलने के लिए पांच रुपये शुल्क लिया जाता है और मासिक व अर्धवार्षिक पास की भी व्यवस्था है। भीड़ अधिक होने से सुबह बुजुर्गों और महिलाओं को चलने-फिरने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। घनी आबादी वाले शहर के लिए ये दोनों पार्क पर्याप्त नहीं हैं और लोगों को स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण देने के लिए और पार्कों की आवश्यकता महसूस की जा रही है। शहर की आबोहवा को स्वच्छ बनाए रखने और लोगों को स्...