भागलपुर, अगस्त 4 -- प्रस्तुति: सेंटु कुमार जमुई नगर परिषद के वार्ड 19 में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। यहां की बड़ी आबादी को रोजमर्रा के जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बारिश के समय जलजमाव आम बात है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बिना बारिश के भी यहां पानी भरा रहता है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को जहरीले कीड़ों और बीमारियों का खतरा बना रहता है। खराब सड़कों के कारण आवागमन भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों नेे प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाले का निर्माण हो और जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें भय और असुविधा से राहत मिल सके। वार्ड 19 में नाला निर्माण और जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था न होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। यह वार्ड घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां करीब पांच हजार से अधिक लोग रह...