भागलपुर, दिसम्बर 2 -- जिले में बड़े औद्योगिक कल-कारखाने का निर्माण नहीं किया जा सका है। हर दिन बड़े पैमाने पर बेरोजगार मजदूर काम मिलने की प्रत्याशा में जमुई आकर इंतजार करते हैं। कार्य में लगे मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बढ़ते ठंड के कारण शहर के कई बड़े भवनों में लोग काम नहीं करा रहे हैं। इस कारण वे बेरोजगार हो गए हैं। प्रतिदिन की तरह दिहाड़ी मजदूर अपने-अपने घरों से तैयार होकर नाश्ता व खाना लेकर ट्रेन के माध्यम से जमुई काम की तलाश में निकल पड़ते हैं। अपने व अपने परिवार की रोजी-रोटी के सामने उन्हें ठंड तक का अहसास नहीं होता है। कई मजदूर ऐसे भी हैं जो लखीसराय के बंशीपुर, मननपुर, गुणसागर, भलूई से ट्रेन के माध्यम से जमुई आकर काम की तलाश में जुटे रहते हैं। मजदूरों का कहना था कि कई बार काम नहीं मिलने से वे खाली हाथ ही घर वापस लौट जाते हैं। शहर क...